सीवान, अक्टूबर 3 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। नवरात्र के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को स्थानीय पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्य्क्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल ने रघुनाथपुर, टारी, पतार, मुरारपट्टी, नरहन, राजपुर, गभीरार, खुजवां, नौवाडीह और आदमपुर सहित विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि नवरात्र के दौरान प्रतिमा स्थापना, पूजा-अर्चना और मेलों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, वहीं गश्ती दलों को लगातार सक्रिय रखा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष कुल 60 पूजा स्थलों को लाइसेंस जारी किए गए हैं और सभी आयोजनों पर...