किशनगंज, सितम्बर 23 -- ंठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज के विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में सोमवार को नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हुई। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। त्रिमूर्ति मंदिर पावर हाउस, लाहिड़ी दुर्गा मंदिर, बाजार पूजा स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए आचार्यों ने श्रद्धापूर्वक मां दुर्गा की पूजा आरंभ की। पूजा पंडालों की सजावट को अंतिम रूप देने के लिए बंगाल से आए कारीगर दिन-रात कार्य में जुटे हैं और जगह-जगह आकर्षक थीम पर आधारित भव्य पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। नवरात्र के शुभारंभ के साथ बाजारों में खरीददारी को लेकर भीड़ जुट रही है। पूजन सामग्री की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। वहीं, कपड़ा दुकानों में भी नए परिधान खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रह...