अररिया, सितम्बर 24 -- शाम में जलाई गयी दीया, देर रात मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा को समर्पित नौ दिन का पर्व शारदीय नवरात्र मां दुर्गा की पूजा-अर्चना सोमवार से शुरु है। नवरात्र को लेकर चारों ओर आध्यात्मिक व भक्ति का माहौल बना हुआ है। कुर्साकांटा, हत्ता चौक, कपरफोड़ा, कुआड़ी, मधुबनी, बटराहा, रजोला, हलधरा, कोतहपुर, बरकुरवा आदि दुर्गा मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। यही नहीं लोगों ने अपने अपने घरों में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर कलश स्थापित किया। इसके साथ ही जयंती भी बिछाया। पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। वहीं शाम में दीया जलायी गयी। जबकि देर रात मंदिरों में भजन कीर्तन किया गया। हत्ता चौक कुर्साकांटा दुर्गा मंदिर के पंडित प्रेम...