कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने मां के सातवें कालरात्रि स्वरूप का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान मंदिरों में मां की मूर्तियों का कालरात्रि स्वरूप में श्रृंगार किया गया। सुबह से लेकर शाम तक पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। शाम को भक्तों द्वारा मां को प्रसन्न करने के लिए भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवरात्र पर्व को लेकर जिले भर की नगर पालिकाओं/पंचायतों व ग्रामसभाओं में कुल 1137 पूजा पंडाल बनाए गए हैं। इसके अलावा दर्जनभर से अधिक देवी मंदिर हैं। इन स्थलों में नवरात्र के आठवें दिन मां के सातवें स्वरूप का पूजन-अर्चन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही। मुख्यालय मंझनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में महिलाएं, कन्याएं व पुरुष भक्त भोर से ही पूजन-अर्चन के लिए प...