कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- मोक्षदायिनी मां गंगा किनारे स्थित शक्तिपीठ कड़ाधाम में शारदीय नवरात्र मेले के सातवें दिन षष्ठी तिथि पर श्रद्धा और आस्था का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। रविवार भोर चार बजे से ही मां शीतला के भक्त मंदिर की सीढ़ियों पर एकत्रित होने लगे। ढोल-मजीरे और पारंपरिक गीतों की मधुर गूंज के बीच महिलाएं माता रानी के मंदिर पट खुलने का बेसब्री से इंतजार करती नजर आईं। जैसे ही सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खुले, वातावरण 'जय माता दी के जयघोष से गूंज उठा। मंदिर का पट खुलते ही भक्तगण श्रद्धा-भाव के साथ कतारबद्ध होकर गर्भगृह में पहुंचे और आदिशक्ति मां शीतला का श्रद्धा भाव के साथ पूजन-दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त की। षष्ठी तिथि को पूर्वांचल के भदोही जिले से आई सैकड़ो माता बहनों ने कालेश्वर गंगा घाट जाकर मोक्षदायिनी मां गंगा के पवित्र जल मे...