पटना, सितम्बर 22 -- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए में सीट बंटवारे पर बयान दिया है। सोमवार को पटना में उन्होंने कहा कि नवरात्र के शुभ दिनों में शुभ बातचीत होगी और सब अच्छा रहेगा। पार्टी को सम्मानजनक सीट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समझौता सम्मानजनक ही रहेगा। सम्मान से समझौता करके कौन किस गठबंधन में रहा है। चिराग ने कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि देश की पुरानी पार्टी कांग्रेस और बिहार की पुरानी पार्टियों में से एक राजद में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे बिहार में अकेले चुनाव लड़ सके। जीएसटी दरों में भारी कमी करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने सोमवार...