लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की विशाल पदयात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद से हुआ, जहां पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पालिका अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व से हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास साफ-सफाई रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुरानी मिल कॉलोनी पहुंची, जहां 29 वां मां वैष्णो दरबार सजा हुआ है। दुर्गम पहाड़ियों का आभास कराती सजावट के बीच विद्यार्थियों और शिक्षकों ने माता रानी के दर्शन किए। यात्रा का नेतृत्व पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, समिति के प्रान्तीय महामंत्र...