हल्द्वानी, अप्रैल 3 -- नैनीताल। नवरात्र के अवसर पर मां के दर्शन के लिए शहर के प्रसिद्ध मां नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है। मां के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं नैना मंदिर साथ ही मां पाषाण देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी और शहर के अन्य मंदिरों में भी भक्तों का आना जाना लगा हुआ है। गुरुवार को षष्ठमी के दिन श्रद्धालु मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।नवरात्र के अवसर पर विभिन्न मंदिरों और घरों में लोग धार्मिक अनुष्ठान भी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...