अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्र के बाद बाजार करवाचौथ की तैयारियों को लेकर जुट गया है। 10 अक्टूबर को करवाचौथ का पर्व मनाया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर सराफा, कास्मेटिक, कपड़ा, फुटवियर, ब्यूटी पार्लर समेत अन्य सेक्टर इसको लेकर तैयार हो चुके हैं। उत्पादों के स्टॉक मंगा लिए गए हैं और शोरूम को सजाया जा रहा है। करवाचौथ पर सुहागिनें बाजार में जमकर खरीदारी करती हैं। नवदुर्गों से बाजार के सभी सेक्टर में लौटी रौनक दीपावली तक जारी रहेगी। बाजार करवाचौथ के पर्व को भुनाने के लिए तैयार है। साड़ी, सूट, लहंगे का स्टॉक बाजार में आ गया है। रेडीमेड सेक्टर के अलावा कास्मेटिक बाजार भी सज गया है। करवाचौथ पर कास्मेटिक उत्पादों की जमकर बिक्री होती है। नवरात्र में खरीददारी के बाद अब महिलाएं करवा चौथ के व्रत को लेकर खरीददारी करेंगीं। करवाचौथ क...