चंदौली, सितम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में इस साल के शारदीय नवरात्र के पहले दिन यानि सोमवार को देवी मंदिरों में मां शैलपुत्री के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का भोर से तांता लगा रहा। इस दौरान मंदिरों में जयकारा होने पर माहौल भक्तिमय दिखा। वहीं व्रती घरों में कलश स्थापना कर नौ दिवसीय उपवास का संकल्प लेकर विधि-विधान से पूजा शुरू किया। मंदिरों पर भीड़ को लेकर सुरक्षाकर्मी चक्रमण करते रहे। शारदीय नवरात्र के पहले दिन पूजा-पाठ को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान देवी मंदिरों में झांकी सजाई गई थी। माता रानी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री के दर्शन के लिए देवी मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही। इस दौरान श्रद्धालु चुनरी, नारियल, प्रसाद आदि चढ़ाकर मां से सुख समृद्धि की कामना की। वहीं व्रती लोग घरों में कलश स्थापना कर विधि-विधान से...