गौरीगंज, सितम्बर 22 -- अमेठी। संवाददाता सोमवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों ने मां के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना किया। सुबह से ही देवी मंदिरों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मां की पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया। सभी प्रसिद्ध सिद्धपीठों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं घरों में महिलाओं ने कलश स्थापना कर मां की पूजा किया और व्रत उपवास रखा। जिले के संग्रामपुर में स्थित पौराणिक मां कालिका धाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए पहुंचने लगी। लोगों ने मां को नारियल चुनरी, फल फूल व प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना किया और आशीर्वाद मांगा। मंदिर परिसर भीड़ से खचाखच भरा रहा। भक्तों की सुविधा व सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। पुजारी श्री महराज ने बताया कि शाम...