सासाराम, सितम्बर 26 -- परसथुआ, एक संवाददाता। नवरात्र में पूजा-पाठ व मां दुर्गा की अराधना से आत्मबल मिलता है। उक्त बातें नुआंव रोड स्थित पूजा पंडाल में वाराणसी से पधारे पं. संजय ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम भी मां दुर्गा की पूजा कर कोई काम प्रारंभ करते थे। मां दुर्गा की अराधना मात्र से समस्त कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। कहा कि पूजा-अराधना सच्चे मन व एकाग्रचित होकर करना चाहिए। भक्तों को भगवान श्री राम के जीवन से सीख ग्रहण कर उनके गुणों को अपनाना चाहिए। मौके पर थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल सशस्त्र बल के साथ उपस्थित थे। समिति अध्यक्ष संजय यादव,मनोज पाल, पप्पू सेठ, धनजी पाल, कामेश्वर सिंह, अमर सेठ, रामाशंकर सिंह, एसएन सिंह, रवीन्द्र तिवारी, ऋषिकेश वर्मा, दिलीप कुमार, जयशंकर प्रसाद, उदय नारायण साह आदि ने सहयोग किया। एसं

हिंदी हिन्दुस...