पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में मां दुर्गा पूजन के लिए मंदिर सज रहे हैं तो कहीं पंडाल का भव्य रूप सजाया जा रहा है। इस अनुपम दृश्य से अब भक्ति का रंग रंगने लगा है। मंदिरों मे अहले सुबह होने के साथ मां की भक्ति गीत गूंजने लगी है। शनिवार को अहले सुबह होने के साथ मां की पांचवें रूप स्कन्द माता की पूजा अर्चना की गई। शाम ढलने के साथ भव्य आरती से भक्ति की शमां बंधने लगी है। सुबह होने के साथ श्रद्वालु स्नानादि के उपरांत साफ वस्त्रों में पूजन के लिए लग जाते हैं। यह नजारा शहर के सभी मंदिरों में देखने को मिलती है। खासकर चर्चित मंदिर शिव मंदिर लाइन बाजार, बाड़ीहाट, मधुबनी दुर्गा मंदिर, डोनर चौक प्रभात कॉलोनी, मां पूरणदेवी दुर्गा मंदिर, गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी समेत कई स्थानों पर मंदिरों में स्थापित कलश पूजन के साथ मां की...