बदायूं, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने माता रानी की भक्ति में व्रत रखा। पूजापाठ को लेकर मंदिरों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं कई जगह कथाओं का आयोजन किया गया। शनिवार को शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शहर से देहात तक मंदिरों से घरों तक पूजा का दौर जारी रहा। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी के पांचवें रूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। शहर के नगला शक्ति पीठ पर माता रानी की पूजा अर्चना को लेकर सुबह से भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगना शुरू हुई हो गई जो दोपहर तक रही है। नगला शक्तिपीठ पर दोपहर तक पूजा अर्चना चली और फिर शाम के समय मंदिर पर मातारानी का श्रृंगार किया गया। शक्तिपीठ पर शाम के समय आरती की गई और फिर प्रसाद का वितरण किया गया। यहां शहर भर के अलावा गांव देहात व दूर दराज से...