देवरिया, अप्रैल 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। चैत्र नवरात्र की पांचवी तिथि पर बुधवार को मां आदिशक्ति के स्कंदमाता स्वरूप की आराधना की गई। घर से लेकर मंदिरों तक श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। श्रद्धा व भक्ति में सभी डूबे रहे। वहीं मंदिरों में सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। भवसागर के समस्त दु:खों से मुक्ति दिलाने वाली पद्मासन पर विराजमान मां स्कंदमाता का ध्यान कर भक्तों ने पूजन अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने घर में दुर्गा सप्तशती के पांचवें अध्याय का पाठ किया। वहीं श्रीरामचरित मानस के पांचवे नवाह्न परायण का पाठ किया। गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्र का जप किया। घर में पूजा पाठ कर और गृहस्थी का कामकाज निबटाकर महिलाएं शक्तिपीठों की ओर चल पड़ीं। देवहरी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। गरुड़पार ...