गढ़वा, सितम्बर 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नवरात्र की शुरूआत हुई। पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना हुई। सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत की गई। नवरात्र के पहले दिन शहर के ऐतिहासिक मां गढ़देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने कलश स्थापना किया गया। उसके साथ ही नवरात्र की पाठ भी शुरू किया गया। पहले दिन गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने धूमधाम से पूजा अर्चना भी की। वहीं जय मां शेरावाली संघ भगलपुर की ओर से कलश स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गई। दानरो नदी व बिरहा नदी के संगम से जल भरकर गाजे बाजे के साथ वापस लौटकर पूजा पंडाल में स्थापित किया गया। उक्त अवसर पर संघ के संयोजक दौलत सोनी अध्यक्ष सुनील कु...