गंगापार, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को दुर्गा मंदिरों और बनाए गए दुर्गा पंडालों में भवानी शैलपुत्री की आराधना की गई। मां दुर्गा के प्रथम अवतार शैल पुत्री की पूजा के लिए मंदिरों के साथ दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान लोगों ने व्रत रखकर मां का पूजन अर्चन कर सुख समृद्घि की कामना की। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर गांव के प्रमुख मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इसके साथ ही गावो और मुख्य बाजारों में दुर्गा पंडाल बनाकर दुर्गा प्रतिमा को सजाया गया है । कुछ मंदिरों पर भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है। भक्तों ने पूजा के लिए पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। यही वजह था कि पहले दिन पूजन अर्चन करने वाले भक्तों में अपूर्व उत्साह देखने को मिला। लोगों के उत्साह ...