संभल, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्रि के पहले दिन नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों को फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी लाइटों और विद्युत सजावट से भव्य रूप से सजाया गया। भक्तों ने माता शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना कर उपवास रखा और मां से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सोमवार को रेलवे रोड स्थित मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। मंदिर के बाहर कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं ने एक-एक कर जल व प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। इस दौरान मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा। वहीं कालीमाता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, चामुंडा मंदिर, शीतला माता मंदिर, मां मंदिर समेत ग्रामीण अंचलों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। दोपहर को महिलाओं ने भजन-कीर्तन किए। शाम को मंदिरों में महाआरती कर प्रसा...