बस्ती, सितम्बर 22 -- बस्ती। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना और कलश स्थापना के साथ व्रत का शुभारंभ हुआ। सोमवार की सुबह बस्ती के मंदिरों में मां दुर्गा के भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं, जहां भक्तों ने उत्साह और भक्ति के साथ मां की आराधना की। शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे पिकौरा शिवगुलाम मोहल्ले में स्थित मंगला काली माता मंदिर, समय माता मंदिर (आवास विकास) और भानपुर के बैड़वा माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मां को नारियल, चुनरी, कपूर, और अगरबत्ती अर्पण कर पूजा-अर्चना की। मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया, जिससे वहां का वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्र की धूम दिखाई दी। दुर्...