घाटशिला, सितम्बर 23 -- मुसाबनी। शारदीय नवरात्र शुरू होते ही क्षेत्र के सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ पहली पूजा से ही दिखने लगी है। सभी जगहों पर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। सार्वजनिन हरिजन दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा सोमवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारम्भ हुई और बाजार होते हुए कंपनी तालाब पहुंची। यहां पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा के रूप में पुन: मंदिर परिसर में पहुंची।कलश यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ पूरे उत्साह के साथ मां दुर्गे की जयकारा जय दुर्गे, जय भवानी का उदघोष करते चल रहे थे। पंडाल में वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश की स्थाप...