मऊ, सितम्बर 22 -- मऊ, संवाददाता। जिले में सोमवार नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे। श्रद्धालुओं ने मां को इलायची दाना, नारियल, चुनरी, मिष्ठान अर्पित कर मन्नतें मांगी और वैचारिक विकार दूर करने की गुहार लगाई। नगर क्षेत्र के माता पोखरा स्थित शीतला माता धाम, दुर्गा मंदिर रोडवेज, दुर्गा मंदिर फातिमा तिराहा, वनदेवी धाम कहिनौर, देई मां मंदिर खुरहट, दुर्गा मंदिर कोपागंज, भवानी माई मंदिर कोयलमर्याद मांदी सिपाह, अष्टभुजा मंदिर निधियांव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देवी मंदिरों में सुबह पांच बजे से शुरू दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। रात दस बजे तक मंदिर जयकारे से गूंजते रहे। मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। घरों में व्रतियों ने विधि विधान से कलश स्थापना की। नवरात्र के मद्देनजर जिले क...