रामनगर, सितम्बर 22 -- रामनगर। नवरात्र के पहले दिन गर्जिया देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान लोगों ने लाइन में लगकर देवी के दर्शन किए। सोमवार को सुबह से ही गर्जिया देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। शाम तक लोग लाइनों में लगकर गर्जिया देवी के दर्शन करते दिखे गए। मंदिर के पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि पहले दिन करीब तीन हजार भक्तों ने देवी के दर्शन कर मन्नतें मांगीं हैं। उन्होंने बताया कि भक्तों की सुविधा व सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...