आदित्यपुर, सितम्बर 23 -- चांडिल, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मां शैलपुत्री देवी की पूजा-अर्चना की गई। सार्वजनिक श्री श्री नवदुर्गा पूजा कमेटी चौका मोड़ की ओर से पहले दिन से रामकथा पर प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाली रामकथा प. बंगाल के बाघमुंडी के पंडित राजू हाजरा सुनायेंगे। चौका में वर्ष 2005 से ही धार्मिक अनुष्ठान के तहत प्रवचन का आयोजन किया जाता है। चौका में नवरात्र में मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की अलग-अलग पूजा अर्चना की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...