मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्रों नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ संपन्न हो गए। शारदीय नवरात्रों के नौवें दिन दुर्गानवमी पर श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम सुबह अपने घरों में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की । इसके बाद बाल कन्याओं को प्रसाद का भोग लगाने के लिए सबसे पहले कन्याओं के चरण जल से धोएं और उनका तिलक कर प्रसाद के भोग के लिए बैठाया। माता रानी की प्रतीक कन्याओं को प्रेम के साथ हलवा, पूरी के प्रसाद का भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी कन्याओं को उपहार देकर श्रद्धालु़ओं ने अपना व्रत खोला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...