सुल्तानपुर, सितम्बर 26 -- दोस्तपुर संवाददाता। नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आया। कस्बे की गौसिया मस्जिद, मदरसा दारुल उलूम और राइन नगर जैसे संवेदनशील स्थानों पर एहतियातन पुलिस एवं पीएसी बल तैनात किया गया। एसडीएम उत्तम तिवारी, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, खंड विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह और थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ पैदल रूट मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने मार्गों पर गश्त कर स्थिति का निरीक्षण किया और शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर भी मौजूद रहे। इसी क्रम में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर दरोगा अनूप सिंह और महिला कांस्टेबल रिंकू गुप्ता गुरूवार रात रामलीला पंडाल पहुंचे।...