साहिबगंज, सितम्बर 23 -- साहिबगंज। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को माता के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना भक्तिभाव से की गई। इस अवसर पर दुर्गा मंडपों व कई घरों में विधिवत रूप से माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। दुर्गा मंडपों में पूजा को लेकर सुबह के समय काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। उधर, दुर्गा पूजा को लेकर शहर की विभिन्न पूजा समितियों की ओर से सजावट, प्रतिमा निर्माण, पंडाल निर्माण, विद्युत सजावट आदि कराया जा रहा है। ज्ञात हो की शहर में दहला, कृष्णनगर, बंगाली टोला, चौक बाजार, रेलवे इंस्टीच्यूट, नेताजी सुभाष कॉलोनी, साउथ कॉलोनी रेलवे रिक्रेशन क्लब, गोड़ाबाड़ी हटिया, झरना कॉलोनी, पुलिस लाईन, साक्षरता चौक, पुरानी साहिबगंज ठाकुरबाड़ी आदि में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। शहर के निकटतम गांवों में भ...