अमरोहा, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को देवी मंदिरों में माता रानी के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा की गई। माता के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरे पर चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है का भाव था। वहीं हाथों में नारियल और चुनरी चढ़ाने के लिए सुबह मंदिरों में पहुंचे। इस दौरान मंदिरों में देवी भक्तों की भीड़ देखी गई। नवरात्र का दूसरा दिन भगवती ब्रह्मचारिणी की आराधना का दिन रहा। श्रद्धालु भक्त व साधक अनेक प्रकार से भगवती की अनुकम्पा प्राप्त करने के लिए व्रत-अनुष्ठान व साधना करते दिखाई दिए। महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में शाम को भजन कीर्तन किया। शहर की बस्ती में स्थित चामुंडा देवी मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर के अलावा ललिता देवी मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं लाइन लगी रही। ग्रामी...