फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक देवी पूजन की धूम रही। घर घर आदिशक्ति के द्वितीय स्वरूप देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई। मंदिर परिसर दिन भर माता रानी के जयकारों के गूंजते रहे। नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को नगर के प्रमुख राज राजेश्वरी केला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन के लिए माता रानी के भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से देवी के दर्शन कर मनौती मांगी। इस दौरान मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गूंजते रहे। सुबह होने पर सैकड़ों महिलाएं और लड़कियां पूजा की थाली अपने हाथों में थामे हुए केला देवी मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने भक्ति भाव से उन्होंने माता रानी की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। नगर में कैला देवी मंदिर के अलावा पथवारी माता मंदिर , दुर्गा म...