बिजनौर, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना की गई। दुल्हन की तरह सजाये गये मंदिरों में पूजा अर्चना को श्रद्धालु उमड़ पड़े वहीं अपने घरो में भी देवी महात्म्य का पाठ व पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को नगर के संतोषी माता मंदिर, सिद्धपीठ काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दूसरे दिन आदि शक्ति के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विशेष आराधना की गई। ब्रह्मा शब्द का अर्थ तपस्या से है। ब्रहमचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। मां ब्रहमचारिणी देवी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय एवं अत्यंत भव्य है। पुत्री के रूप में उत्पन्न हुई तब इन्होंने नारद के उपदेश से भगवान शंकर को प्राप्त करने के लिए अत्यंत कठिन तपस्या की थी। श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर दूसरे दिन मां ब...