संभल, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। जिसके कारण देवी मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है। सुबह महिलाओं ने घर में मां ब्रहमचारिणी की पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिरों में जाकर महामाई का गुणगान किया। शहर के रामबाग धाम स्थित सिद्धिदात्री नवदुर्गा मंदिर, बगियावाली देवी मंदिर, ब्रह्म बाजार स्थित गंगा देवी मंदिर, गोलागंज स्थित देवी मंदिर तथा शहर से सटे गांव मौलागढ़ के प्राचीन मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में लंबी लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर व्रत रखे। देर शाम को भी लोग देवी मंदिर पहुंचे और शाम की आरती में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...