लातेहार, सितम्बर 25 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों व ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार को तीसरे दिन मां दुर्गा की तीसरी शक्ति मां चंद्रघंटा का पूजन विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। पंडितों के अनुसार इनके चंड भयंकर घंटे की ध्वनि से सभी दानव एवं राक्षसों का नाश हो जाता है। श्रद्धालु सुबह से ही मां की पूजा अर्चना करने में लीन रहे, मंदिरों में सुबह से मां की पूजा की गई। इस दौरान देवी मंदिरों में सुबह को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नवरात्रि के तीसरे दिन मंदिरों में मां के दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पंडित दिलीप शुक्ला ने बताया कि मां चंद्रघंटा को शक्ति और साहस की देवी माना जाता है। मान्यता है कि इनकी आराधना से भय और नकारात्मक ऊर्जा का संर्पूण नाश होता है। व...