संभल, सितम्बर 24 -- शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में बुधवार को दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। भक्तों ने मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना कर घर में सुख-समृद्धि व आरोग्य रहने की कामना की। मां के तीसरे स्वरूप की मान्यता है कि चंद्रघंटा के घंटे की ध्वनि से राक्षस, दैत्य, दानव आदि भय खाते हैं। मां दुर्गा का यह स्वरूप बेहद कल्याणकारी और शांति प्रदान करने वाला व भक्तों के दुखों को हरने वाला है। इसीलिए इनके हाथों में तलवार, त्रिशूल, गदा और धनुष है। धर्म की रक्षा करने और संसार से अंधकार का नाश करने के लिए ही इनकी उत्पत्ति हुई। वहीं नगर के रामबाग धाम स्थित श्री सिद्धदात्री नवदुर्गा मंदिर, सीता रोड स्थित बगिया वाली देवी मंदिर, मोहल्ला गोलागंज स्थित देवी मंदिर गौशाला रोड स्थित पूर्णागिरी देवी मंदिर तथा शहर से सटे गांव मौलागढ़ के प्राचीन देवी मं...