रामपुर, सितम्बर 29 -- शारदीय नवरात्रों के छठे दिन रविवार को मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना हुई। सुबह से ही देवी मंदिरों में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई और दोपहर तक जारी रही। लोगों ने घरों और मंदिरो में माता को लौंग, कपूर, धूप आदि चढ़ाकर विधि-विधान के साथ पूजन किया और उपवास रखा। माता के जयकारे लगाए गए। शहर से लेकर देहात तक माता के मंदिरों पर काफी भीड़ रही। महिलाएं पुरुष ही नहीं बल्कि बच्चों ने भी मंदिर पहुंचकर विधि विधान से मां कात्यायनी की पूजा की अर्चना कर मां को मनाया। मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान मां के जयकारे और मंत्रों की गूंज से वातावरण भक्तिमय दिखाई दिया। मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा कर श्रद्धालुओं ने मनौतियां मांगीं। मंदिरों में दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ हाथों में पूजा की थाली लेकर पूजा-अर्चना के लिए खड़ी द...