लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- नवरात्र के मद्देनजर सितम्बर 2025 में विलेख पंजीकरण की भारी भीड़ की संभावना के चलते रविवार को भी सभी उप निबन्धक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुला रखने का निर्देश दिया है। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस दौरान अधिक से अधिक लोग बैनामा पंजीकरण कराने कार्यालय पहुंचेंगे। इसलिए सभी उप निबन्धक अपने-अपने क्षेत्रों में बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ और आम नागरिकों को समय पर सूचित करेंगे और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि इस आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से अनिवार्य होगा, ताकि नवरात्र के अवसर पर आम जनता अपने विलेखों का पंजीकरण सुचारू रूप से कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...