हापुड़, सितम्बर 21 -- देवी पूजन उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि का आज सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। इस बार तृतीया तिथि वृद्धि के साथ दस दिन का होगा। घट स्थापना के लिए श्रेष्ठ शुभ मुहूर्त 22 सितंबर को शुक्ल योग, उत्तरा और हस्त नक्षत्र में सुबह 6 बजकर 11 मिनट से 7 बजकर 41 मिनट अमृत की चौघड़िया तथा सुबह 10 बजकर 38 से 12 बजकर 35 स्थिर लग्न व अभिजीत मुहूर्त में रहेगा। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने बताया कि इस बार दस दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का पूजन होगा। यह नवरात्रि द्विपुष्कर योग, रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग, ब्रह्म योग, इन्द्र योग, सौभाग्य योग, शोभन योग, धृति योग सहित अनेक शुभ योग के साथ शुभफलदायक सभी कामनाओं को पूर्ण करने वाला होगा। माता का आगमन हाथी पर और प्रस्थान मनुष्य पर होने से राष्ट्र, समाज, पर...