धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद नवरात्र में अभी चंद दिन ही शेष बचे हैं लेकिन अभी से डांडिया का रंग जमने लगा है। नई अभिलाष ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को आठ लेन स्थित बुद्धा पैलेस में डांडिया धमाल का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे पारंपरिक पोशाक में हाथों में डांडिया लेकर पारंपरिक व फिल्मी गीतों पर लोग खूब थिरके। आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट की रश्मि श्रीवास्तव, ममता झा, बबीता सिन्हा, आशा राय, नीलम शरण, आरती सिंह, जया, मीनू, रूबी शाही, संजू सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...