आजमगढ़, सितम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मंगलवार को मां आदि शक्ति के आठवें स्वरूप मां महागौरी की घर-घर आराधना की गई। मंदिरों पर पूजन-अर्चन के लिए अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने कतारबद्ध होकर महागौरी माता के दर्शन किए। घंट-घड़ियाल और मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। नवरात्र के अष्टमी पर मंगलवार को अलसुबह से ही भक्तों ने मंदिर पहुंचकर महागौरी माता की स्तुति कर विधि विधान से पूजन अर्चन किये। शंख, घंट -घड़ियाल के ध्वनि के साथ देवी मंदिरों में संगीतमयी आरती हुई। घरों में भक्तों ने महागौरी माता की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। प्रमुख मंदिरों पर मां महागौरी की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह यज्ञ-हवन का आयोजन कर मंत्रोच्चारण के बीच आहुति दी गयीं। मंदिरों में रंग-बि...