मुजफ्फर नगर, अप्रैल 3 -- चैत्र नवरात्र की छठी शक्ति मां कात्यानी के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने सुबह मंदिरों में पहुंचकर माता रानी के स्वरूप के दर्शन कर पूजा अर्चना की और माता रानी को शहद से बने सूजी के हलवे का भोग लगाकर प्रसाद चढ़ाया। गुरुवार को नवरात्रि के छठे छठे स्वरुप कात्यायनी देवी की पूजा की गई। मां दुर्गा के भक्तों ने सुबह दुर्गा मंदिरों में जाकर माता रानी को रोली, अक्षत, लाल चुनरी, धूप, दीप जलाकर माता को लौंग बताशें और पान का पत्ता शहद लगाकर जरुर अर्पित किए। अंत में कपूर जलाकर मां कात्यायनी की आरती की। मां कात्यायनी को शहद और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाया कुछ भक्तों ने माता को शहद के हलवे का भोग लगाया। माता रानी के भक्तों ने अपने घरों में भी माता रानी की चौकियां लगाकर माता रानी का गुणगान व कीर्तन किया। भरतिया कालोनी स्...