महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इस साल 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र इस साल कई शुभ संयोग लेकर आ रहा है। ब्रह्म योग, शुक्ल योग और महालक्ष्मी राजयोग के साथ नवरात्र का पहला दिन इस बार श्रद्वालुओं के लिए खास रहेगा। वहीं इस बार नवरात्र दस दिनों का होगा। चतुर्थी तिथि दो दिन की होगी। माता दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा जो कि बृष्टिकारक माना जाता है। गमन डोली में होगा। पहले दिन कलश स्थापना ब्रह्म योग व श्रीवत्स नामक फलदाई औदायिक योग में होगा। दो अक्तूबर को विजयादशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा। रावण को भी इसी दिन जलाया जाएगा। आर्यावर्त ज्योतिष केंद्र संस्थापक आचार्य लोकनाथ तिवारी बताया कि नवरात्र के दौरान घटस्थापना, अखंड ज्योति जलाना, देवी के मंत्रों का जाप, नवार्ण मन्त्र का जप भोग, अर्पण और कन्या पूजन जैसी...