हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्माचारिणी की विधि विधान और श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की गयी। दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से देवी स्थल, पूजा पंडाल व आवासीय परिसर गूंजते रहे। पूरा शहर देवी की आराधना में जुटा हुआ है। हालांकि शाम में वर्षा की और जलजमाव की सम्भावना ने श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी ओर अहले सुबह से ही शुरू हो रही दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बन रहा है। श्रद्धालु देवी आराधना में दिन रात जुटे हुए हैं। संध्या में माता की भव्य आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। स्टेशन चौक स्थित नवशक्ति दुर्गामंदिर के पुजारी अशोक बाबा ने बताया कि इस बार पूरे नौ दिन का नवरात्रि अनुष्ठान है। माता के ब्रह्माचारिणी स्वरूप की...