शाहजहांपुर, सितम्बर 23 -- शाहजहांपुर। शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन पूरे जिले में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही माता दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। नगर के देवी मंदिर, बनखण्डी, काली मंदिर, झंवर देवी, कटरा दुर्गा मंदिर समेत ग्रामीण अंचलों में भी पूजा-पाठ और दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया। मंदिरों में मां की आरती के समय वातावरण "जय माता दी" के जयकारों से गूंज उठा। शहर के बनखण्डी मंदिर, विश्वनाथ मंदिर में भक्तों ने सुबह से लंबी कतार लगाकर दर्शन किए। वहीं, खुटार, जलालाबाद, पुवायां और निगोही क्षेत्र में भी मंदिरो को आकर्षक सजावट से सजाया गया। महिलाएं व कन्याएं पारंपरिक परिधान पहनकर समूह में ...