कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मंगलवार देर रात पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में बने दुर्गा पूजा पंडालों व रामलीला मंचन स्थलों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस को सुरक्षा के कड़े निर्देश दिये। भ्रमण करते वक्त उन्होंने कहा कि नवरात्र व रामलीला मंचन के दौरान किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। स्थानीय कोतवाल को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पूजा पंडालों और रामलीला आयोजन स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने देवी पंडालो में आयोजक मंडल और भक्तों से बातचीत की। इस दौरान पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय और बड़ी संख्या में पुलिस ब...