मेरठ, सितम्बर 21 -- मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने नवरात्र और दशहरा को लेकर मेरठ रेंज के सभी चार जिले मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में हाईअलर्ट किया है। चारों जिलों में 109 स्थानों को हॉटस्पॉट-संवेदनशील घोषित किया है। इन पर नजर रखने को 24 जोन, 81 सेक्टर में बांटकर 61 क्यूआरटी टीम लगाने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने शनिवार को नवरात्र और दशहरा पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेरठ रेंज में पुलिस-व्यवस्था की जानकारी दी। त्योहारों के दौरान शांति-व्यवस्था के लिए कुल 4,699 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। सात अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 92 निरीक्षक, 705 उप निरीक्षक, 1,370 मुख्य आरक्षी, 1,645 आरक्षी, 855 होमगार्ड-पीआरडी और दो कंपनी पीएसी को लगाया है। डीआईजी के अनुसार सुरक्षा का यह प्लान 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र और दो अक्टूबर को दशहरा ...