अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए नवरात्रि और दशहरा पर्व के पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई तेज कर दी गई है। कुल मिलाकर नौ नमूने जांच के लिए क्षेत्रीय विश्लेषक प्रयोगशाला आगरा को भेजे गये हैं। विशेष छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल में अजय कुमार सोनी, जयदीप मौर्य, विवेक कुमार मौर्य, नंद किशोर यादव के द्वारा दीपक किराना स्टोर, रसूलपुर, रूदौली से एक नमूना रस्क, एक खुला सरसों तेल, एक नमूना किशमिश, रामतेज किराना स्टोर, पलिया रिसाली से एक नमूना साबूदाना, कृष्णा जनरल, मोइनुद्दीनपुर से एक नमूना साबूदाना, आरसीएम डिपो से एक नमूना बेसन स्वेच्छा ब्राण्ड, एक नमूना एडबिल कोकोनेट आयल एवं द्वितीय सचल दल खाद्य सुरक्षा अधिकारी सं...