जमुई, सितम्बर 22 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि देवी आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय अनुष्ठान का सोमवार को देवी के प्रथम स्वरूप शैलीपुत्री की अराधना व कलश स्थापना के साथ शुरू होगा। शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को बाजारों में चहल-पहल बढ़ी रही। सार्वजनिक स्थल व मंदिरों में प्रतिमा की स्थापना सहित लोग अपने घरों में पूजा पाठ की तैयारियों में लोग दिन भर जुटे रहे जिससे बाजारों में भी रौनक दिखी। फलों के दुकानों पर भी भीड़ दिखी। कलश से लेकर पूजा पाठ सामग्री एवं धोती, साड़ी व गमछा की दुकानों पर पूरे दिन भीड़ लगी रही। इसके अलावा भी पूजा पाठ को लेकर लोग आवश्यक सामग्री जुटाने में लोग जुटे रहे। दुर्गा सप्तशती पाठ करने को ले पंडित जी की भी पूछ काफी बढ़ी रही। जो लोग स्वयं पाठ करते हैं वह भी पंडित जी से कलश स्थापना कराने का समय बुक कराते दिखे। दुर्गा स...