चम्पावत, सितम्बर 21 -- टनकपुर में 22 सितंबर से शुरू शारदीय नवरात्र के मेले के लिए मां पूर्णागिरि धाम में तैयारी पूरी कर ली गई है। देवी धाम को सजाया संवारा गया है। सोमवार से नवरात्र में देवी धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि पहली नवरात्र से रात के वक्त भी देवी दर्शन हो सकेंगे। 21 जून से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक देवी दर्शनों पर रोक लगाई गई थी। अलबत्ता नवरात्र के दौरान रात में दर्शनों की इजाजत होगी। पहली नवरात्र से ही धाम के प्राचीन धुनिस्थल में श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रीगणेश होगा। 11 दिन तक चलने वाली कथा का बखान पंडित गिरीशानंद शास्त्री करेंगे। बीते दिनों हुई भारी बारिश से बाटनागाड़, हनुमानचट्टी सहित पूर्णागिरि धाम ...