भदोही, अक्टूबर 1 -- भदोही, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की दुर्गाअष्टमी मंगलवार को मनाई गई। जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आस्थावानों ने माता रानी के सामने शीश नवाया। उधर, 10 दिनी उत्सव को लेकर कालीन नगरी में उत्साह है, जिसका समापन आज बुधवार को हो जाएगा। शहर के कटरा शीतला माता मंदिर, हरि मंदिर, छितनी तालाब मंदिर, शारदा माता मंदिर पिपरी, ज्ञानपुर के घोपइला देवी मंदिर, गोपीगंज के दुर्गा मंदिर, सीतामढ़ी के सीता मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में मंगलवार को भोर से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। मंदिर में विधि-विधान से श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया। पुजारियों ने मां की आरती आरती। नवरात्र के पहले दिन एवं अष्टमी को व्रत रखने वालों ने कन्याओं का पूजन भी कि...