बक्सर, सितम्बर 30 -- पेज तीन की लीड ------ जय-जयकार श्वेत वस्त्र धारण करने वाली मां के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू है, तीसरा हाथ अभय मुद्रा और चौथा हाथ वर मुद्रा में है घरों से लेकर देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में विधिवत पूजा नवरात्र में भक्तों ने पूड़ी, चना के साथ हलवा का भोग लगाया फोटो संख्या- 41, कैप्सन- मंगलवार को बाईपास रोड स्थित काली मंदिर में पूजा करती महिलाएं। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवरात्र के आठवें दिन मां जगदंबा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना हुई। मंगलवार को देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर देवी मां की जय-जयकार से गूंजते रहे। आचार्य पंडित लक्ष्मण दुबे लहरी ने बताया कि नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा का विधान है। इसे दुर्गाष्टमी भी कहते हैं। मां महागौरी की उप...