बक्सर, सितम्बर 24 -- पेज चार की लीड ----- ममतामयी नवरात्र को देखते हुए मां के मंदिरों को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है, वहीं मां की प्रतिमाओं का भी रोजाना भव्य श्रृंगार किया जाता है मां के भक्तों ने विधिपूर्वक मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की मंदिरों में सुबह और शाम के वक्त भक्तों की काफी भीड़ हुई फोटो संख्या 29 कैप्सन- बुधवार को नवरात्र के तीसरे दिन बाईपास रोड स्थित मां काली मंदिर में पूजा करती महिलाएं। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई। बुधवार को भी मां के मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही। आचार्य पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बताया कि शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां महामाया के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। मां का यह रूप ममता और शक्ति का प...