बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- पांचवें नवरात्र को मां स्कन्दमाता के स्वरूप की श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करते हुए महामाई का गुणगान किया। अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालुओं ने दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। श्रद्धालुओं ने मां स्कन्दमाता के जयकारे लगाए। मंदिरों में सुबह से लेकर देरशाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। शनिवार को मां स्कन्दमाता के स्वरूप की पान, फूल, फल, मेवा-मिष्ठान, धूप, दीप, ध्वजा, नारियल अदि पदार्थ भेंटकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने माता का प्रिय रंग लाल और पीत रंग के वस्त्र पहनकर पूजन किया। नगर के साठा स्थित अति प्राचीन श्री राजराजेश्वर मंदिर, देवीपुरा स्थित भवन देवी मंदिर, श्री सिद्धपीठ महाकाली मंदिर, मामन रोड स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर, डीएम रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर, रेलवे रोड स्थित आन...